[ad_1]
सागर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोदाम में जांच करती हुई टीम।
सागर में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कटरा वार्ड में व्यापारी गफ्फार खान की गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। टीम ने गोदाम पर जांच करते हुए 440 किलोग्राम मिर्च पाउडर, 225 किलोग्राम अचार और 20 किलोग्राम धनिया पाउडर जब्त किया है। गंदे प्लास्टिक डिब्बे में रखे फफूंदयुक्त अचार को टीम ने मौके पर ही नष्ट कराया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय ने बताया कि मुख्य सचिव और संभागायुक्त से निर्देश मिलने के बाद शनिवार को मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच की गई। तिली स्थित राधेश्याम दूध डेरी से मिल्क केक और पटेल डेरी से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

कार्रवाई में गोदाम से अचार जब्त किया गया।
इसके बाद टीम ने पुलिस दल के साथ कटरा वार्ड में पुराने मकान
[ad_2]
Source link



