Home मध्यप्रदेश Mandsaur News: Driver Was Taking Trial After Servicing, Cleaner Seriously Injured When...

Mandsaur News: Driver Was Taking Trial After Servicing, Cleaner Seriously Injured When Bus Overturned – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

Mandsaur News: Driver was taking trial after servicing, cleaner seriously injured when bus overturned

मंदसौर में बस पलटने से एक घायल।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंदसौर फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बस का ट्रायल लेने के दौरान एक बस पलटी खा गई। इस दुर्घटना में बस का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर के सीतामऊ फाटक क्षेत्र में मोटर बॉडी वर्कशॉप पर बस की सर्विसिंग की गई थी। जावरा के उपलई निवासी जितेंद्र धाकड़ अपने ड्राइवर आनंदीलाल धाकड़ और अन्य लोगों के साथ बस क्रमांक एमपी-41-जेडडी-7546 को लेने आए। इस दौरान उन्होंने बस का ट्रायल लेने का सोचा और वे वर्कशॉप से बस को दलौदा की ओर ले गए। सोनगरी से पलटाकर बस को वापस मंदसौर की और लाया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सोनगरी के निकट बस पलटी खा गई। बस में ड्राइवर सहित सात लोग सवार थे। इस हादसे में बस का क्लीनर कान्हा उर्फ धर्मेंद्र सोनी निवासी सरसी तहसील जावरा जिला रतलाम दरवाजे पर खड़ा था। बस के पलटी खाने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कान्हा सोनी का एक पैर पूरी तरह से कट गया। सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को मंदसौर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां घायल कान्हा का प्राथमिक उपचार कर उसे रतलाम रेफर किया गया। 

बस चालक आनंदीलाल धाकड़ ने बताया कि बस हाल ही में एक बारात में जाकर आई थी। उसमें कुछ गड़बड़ी दिख रही थी। इस वजह से सर्विसिंग के लिए मंदसौर लाए थे। सर्विसिंग के बाद जब ट्रायल ले रहे थे, तब बस को सोनगरी से लगभग 70 की स्पीड में चलाकर वापस मंदसौर की तरफ ला रहे थे। इसी दौरान बस लहराने लगी। मार्ग पर एक ट्रक भी चल रहा था। ट्रक को बचाने के चक्कर में बस बबुल के पेड़ से टकराई। इससे वह असंतुलित होकर पलटी खा गई। बस के क्लीनर धर्मेंद्र ऊर्फ कान्हा का पैर कट गया है।

दलौदा से मंदसौर का रास्ता हुआ जाम

मंदसौर दलौदा रोड़ पर जब बस पलटी खाई तो बस का चेजिज और बॉडी अलग हो गई। इससे बस फोरलेन के बीचोंबीच आड़ी होने से एक तरफ का मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर दलौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैफिक को एक साइड से चालू करवाया। बस को मार्ग से हटाया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here