डिब्बा लेकर रेलवे स्टेशन पर खड़े थे 2 लड़के, पुलिस ने टोका तो घबरा गए, खोलकर देखा तो अंदर से निकला…

पणजी: गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन पर 5.6 करोड़ रुपये मूल्य का एंबरग्रीस या व्हेल उल्टी या ग्रे-एंबर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि व्हेल के स्पर्म से पित्त नली द्वारा निर्मित एम्बरग्रीस को अक्सर ‘फ्लोटिंग गोल्ड’ कहा जाता है. इसका प्रयोग लक्जरी परफ्यूम बनाने में किया जाता है. व्हेल के इन उल्टियां के इस उपयोग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी भारी डिमांड होती है. और मार्केट में काफी महंगे दाम पर बिकते हैं.
रेलवे सुरक्षा पुलिस ने बताया कि ‘केरल के रहने वाले अरुण राजन (30) और निबिन वर्गीस (29) को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बल ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग केरल से एंबरग्रीस लेकर जा रहे हैं. दोपहर 3 बजे मडगांव स्टेशन पर 5.694 किलोग्राम एम्बरग्रीस के साथ पकड़ा गया. वह दोनों तस्कर गोवा से केरल जाने वाली ट्रेन पर चढ़ने वाले थे.
बढ़ेगा सेना का ताकत, जल, थल और आकाश में दुश्मनों का होगा काम तमाम, 84 हजार करोड़ की मिली मंजूरी
एक अधिकारी ने बतया कि, ‘इंस्पेक्टर सुनील गुडलर के नेतृत्व में एक रेलवे पुलिस टीम ने आरपीएफ और वन विभाग के कर्मियों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में राजन और वर्गीस को पकड़ लिया. उन दोनों के पास से एक कार्टन जब्त किया गया जिसमें एंबरग्रीस छिपा कर रखा गया.’
एंबरग्रीस का स्रोत, स्पर्म व्हेल, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 2 के तहत एक संरक्षित प्रजाति है. इस अधिनियम एम्बरग्रीस रखने और उसके व्यापार पर भी प्रतिबंध है.
.
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 19:35 IST
Source link