मध्यप्रदेश
RTO action on removing pressure horns from buses | बसों से प्रेशर हॉर्न हटाने पर आरटीओ की कार्रवाई: बस मालिकों ने मांगा समय, कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन – shajapur (MP) News

शाजापुर (उज्जैन)2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में शुक्रवार को दुपाड़ा रोड़ चौराहे पर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की ओर से प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की जांच की गई। वाहनों में प्रेशर हॉर्न मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग की कार्रवाई की जानकारी लगते ही वहां बस मालिक भी पहुंच गए और जिला परिवहन अधिकारी से चर्चा कर अपने वाहनों से शीघ्र ही प्रेशर हॉर्न हटाने के लिए समय मांगा।

जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया ने बताया कि कलेक्टर के
Source link