Home मध्यप्रदेश Police Stopped Bjp Councilor On Numberless Bike In Sagar Created Ruckus –...

Police Stopped Bjp Councilor On Numberless Bike In Sagar Created Ruckus – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

police stopped BJP councilor on numberless bike in Sagar created ruckus

पुलिस के रोके जाने पर विवाद करते पार्षद और पार्षद पति।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले में बिना नंबर की बाइक पर जा रहे एक भाजपा पार्षद और पार्षद पति को पुलिसकर्मी ने रोका तो वे अपने पद की धौंस दिखाने लगे। इससे बात नहीं बनी तो उन्होंने बाइक गिराकर पुलिसर्मी से अभद्रता शुरू कर दी। आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने बाइक गिराई है, हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिससे पूरी सच्चाई  सामने आ गई।  

जानकारी के अनुसार शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बाइक पर संत कबीर वार्ड के भाजपा पार्षद धर्मेंद्र गुड्डा खटीक और अंबेडकर वार्ड की पार्षद के पति विशाल खटीक वहां से गुजर रहे थे। बिना नंबर की बाइक देखकर पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के रोकने पर उनका पारा चढ़ गया और वे पुलिसकर्मी से उलझ गए। पार्षद पति विशाल खटीक ने बाइक जमीन पर गिरा दी और पुलिसकर्मी पर बाइक गिराने के साथ ही पैसे मांगने का आरोप लगाने लगे। 

हालांकि, घटना के सीसीटीवी में कैद होने से पूरी सच्चाई सामने आ गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्षद पति विशाल खटीक खुद ही बाइक जमीन पर गिराते हुए नजर आ रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here