[ad_1]
छिंदवाड़ा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उमरेठ थाना क्षेत्र के मोरडोंगरी में एक मामला सामने आया। सूखे कुएं में गिरा व्यक्ति 7 दिनों बाद जिंदा निकाल निकाल लिया गया। मौत को हराने वाला ये वाकया मोरडोंगरी से काराबोह रोड का है। मोरडोंगरी के बाजार बस्ती निवासी 42 वर्षीय मनोज यादव गुरुवार की रात से गायब था। उसकी पत्नी सरस्वती बाई ने बताया कि गुरुवार की रात तीन बजे जब उसकी नींद खुली तो पति नहीं थे। अगले दिन उमरेठ पुलिस को सूचना दी गई। किसी ने बताया नर्मदा पुरम में है। जगह जगह उसकी तलाश की गई। आज सुबह भी आसपास के गांव रिश्तेदारी में मनोज की तलाश में परिजन निकले।
इधर आज मोरडोंगरी का बाजार था। काराबोह रोड से गुजरने वाले दो
[ad_2]
Source link



