Mock drill of preparations for the apparition festival of Maa Narmada | मां नर्मदा के प्रकटोत्सव की तैयारियों की मॉकड्रील: कलेक्टर-एसपी ने देखी व्यवस्था, कल मंगलाचरण से उत्सव होगा शुरू – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मां नर्मदा का प्रकटोत्सव व नर्मदापुरम शहर का गौरव दिवस 15 फरवरी गुरुवार से शुरू होगा। सेठानी घाट पर जलमंच पर मुख्य कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जलमंच से मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक करेंगे। उत्सव को लेकर सेठानी घाट, पर्यटन, कोरी घाट, गोल घाट समेत सभी घाटों को सजाया गया। 16 फरवरी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर आज बुधवार को फाइनल रिहर्सल हुई। कलेक्टर सोनिया मीना और एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह की उपस्थिति में पूरी तैयारियों की मॉकड्रिल की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के हेलीपैड से सर्किट हाउस तक आगमन, सर्किट हाउस से जलपरी से मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट पर आगमन, जलमंच पर पूजन अभिषेक सहित संपूर्ण कार्यक्रम की तय रुप रेखा अनुसार मॉकड्रिल की गई।

कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने
Source link