Home मध्यप्रदेश Chhatarpur Dhirendra Shastri Inspected Maha Kumbh Of Bundelkhand To Be Held At...

Chhatarpur Dhirendra Shastri Inspected Maha Kumbh Of Bundelkhand To Be Held At Bageshwar Dham

40
0
Chhatarpur Dhirendra Shastri inspected Maha Kumbh of Bundelkhand to be held at Bageshwar Dham

निर्देश देते हुए धीरेंद्र शास्त्री

छतरपुर जिले के सिद्ध तीर्थ धाम बागेश्वर धाम (गढ़ा गांव) में होने वाली शादियों में इस कार्यक्रम में आने वाले दिनों में लाखों की संख्या में देश के कोने-कोने से और विदेशों से भी लाखों की संख्या में भक्त आ रहे हैं। इसको लेकर बागेश्वर धाम सरकार ने कथा स्थल, यज्ञशाला स्थल और अन्नपूर्णा स्थल आदि स्थलों का स्वयं पैदल और इलेक्ट्रिक गाड़ी से जाकर निरीक्षण किया। सभी कार्यों के प्रभारी से चर्चा की गई कि कौन सा काम कितना पूर्ण हुआ और कितना बकाया है और उन्हें कार्यक्रम से संबंधित सभी को दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सभी को विशेष रूप से स्वच्छता को लेकर कहा कि भी जो भी पेयजल की पानी टंकी हो उन्हें साफ-सुथरा होना चाहिए। पर्याप्त जगहों पर व्यवस्था होनी चाहिए, यज्ञ शाला का भी निरीक्षण किया और अन्नपूर्णा स्थल पर पहुंचकर देखा। साथ ही कहा कि किसी भी श्रद्धालु को प्रसाद ग्रहण करने में कोई समस्या न हो, जिसको लेकर उन्होंने प्रभारी को निर्देश भी दिए।

गुरुदेव ने पूरे कथा स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें कथा मंच, पंडाल, ग्रीन रूम लाइट सहित सभी व्यवस्था देखी। क्योंकि कथा पंडाल में 14 फरवरी से पूज्य गुरुदेव की कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बागेश्वर धाम विशाल महाकुंभ के कार्यों के प्रभारी मौजूद रहे। गुरुदेव ने सभी को निर्देश दिए कि काम में तेजी लाएं और आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इस बार बुंदेलखंड महाकुंभ में शामिल होने वाले भक्तों को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा। क्योंकि कार्यक्रम स्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही 40 एकड़ जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है और न ही जाम का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पूरे एनएच-39 से ग्राम गढ़ा गांव तक 40 फीट चौड़ी डामर रोड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और गांव के बाहर से बागेश्वर धाम मंदिर और कार्यक्रम स्थल तक 50 चौड़ी सड़क का निर्माण कराया गया है। साथ ही मंदिर के परिक्रमा और मंदिर परिसर 40-50 फीट चौड़ी आरसीसी का निर्माण कराया गया है, जिससे भक्तों को परिक्रमा मंदिर तक पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here