Mp News: In Betul, Tribal Youth Was Brutally Beaten And Then Video Was Made By Turning Him Into A Cock. – Amar Ujala Hindi News Live

बैतूल में आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गई। रविवार को पीड़ित थाने पहुंचा था।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के बैतूल में एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। उसे पहले बेरहमी से पीटा गया फिर मुर्गा बनाकर बेइज्जत किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। मामले में कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। इधर मामले में बैतूल कोतवाली में एट्रोसिटी एक्ट और अन्य धाराओं में बजरंग दल के नर्मदापुरम संभाग के सह संयोजक चंचल राजपूत और अन्य तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बता दें कि मामला बैतूल का है। बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि शनिवार रात में एक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली थी। जब मालूम किया तो पता चला कि आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गई है। उसे हमने तलाश किया। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी नामजद है बाकी अन्य तीन आरोपी हैं। शनिवार रात की घटना है, लेकिन युवक ने रिपोर्ट नहीं की थी। घटना के पीछे जो कारण सामने आया है उसमें पीड़ित डीजे बजाने का काम करता है। डीजे का मालिक गुल्लू चित्रहार है उसका विवाद चंचल सिंह राजपूत नामक युवक से है। दोनों के बीच पहले मारपीट की घटना हुई थी। उस विवाद में इस लड़के का कोई नाम नहीं था। वह उनके यहां काम करता है। इस कारण से मारपीट करना बताया गया है। पीड़ित युवक अभी पढ़ाई कर रहा है और डीजे बजाने का पार्ट टाइम कम कर रहा है। धारा 365, 323, 294, 506 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित ने बताई कहानी
पीड़ित युवक का कहना है कि मैं रात में डीजे बजाकर घर वापस लौट रहा था तभी मुझे चंचल सिंह और उसके साथियों ने रोका और फिर मुझे उठा कर ले गए और मेरे साथ मारपीट की। मुझे मुर्गा भी बनाया और वीडियो बनाया।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
पूर्व विधायक निलय डागा ने बताया कि घटना शनिवार रात की है। एक आदिवासी युवक को बजरंग दल के कुछ लोगों ने रोका, जिनमें से एक का नाम चंचल राजपूत बताया जा रहा है, जो कि बजरंग दल में नर्मदापुरम संभाग सह संयोजक बताया जा रहा है। इन लोगों ने युवक का अपरहण किया और उसे एक कोने में ले जाकर बेहरमी से पीटा। वीडियो देखकर लग रहा है जैसे ये युवक का मर्डर करना चाहते थे। एक ओर देश के प्रधान मंत्री जी आज झाबुआ में कहते हैं कि हम आदिवासियों का सम्मान और उत्थान करेंगे तो क्या इस तरह करेंगे। मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि आदिवासी हमारे भाई बहन हैं। प्रदेश अध्यक्ष जी का फोन आ चुका है हम युवक को न्याय दिलाने के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे। अगर न्याय नहीं मिलता है तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।
जीतू पटवारी ने की कार्रवाई की मांग
मामले का वीडियो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि एक ओर नरेंद्र मोदीजी का भाषण, जिसमें आदिवासियों के उत्थान का झूठ बोला जा रहा था, दूसरी तरफ बैतूल में आदिवासी भाई पर अत्याचार करते बजरंग दल समर्थक। सीएम साहब प्रधानमंत्री तो चले गए, लेकिन आप अपनी आंखों से भाजपा के आदिवासी सम्मान का सच देखिए। जुल्म इतना भी मत कीजिए कि न्याय से विश्वास ही उठ जाए। तत्काल जांच करवाई, कार्रवाई कीजिए।
कमलनाथ ने सरकार को घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। पीटने वाला व्यक्ति सत्ताधारी पक्ष की विचारधारा का बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में देश में नंबर वन है। इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि भाजपा सरकार की मानसिकता आदिवासी विरोधी है। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं कि तत्काल सख़्त कार्रवाई की जाए।
Source link