बुंदेलखंड परिवार ने साधनहीन परिवारों की 11 कन्याओं के घर बसाए: एक ही मंच पर हुए विवाह और निकाह

छतरपुर। बुंदेलखंड परिवार द्वारा शनिवार को जवाहर रोड स्थित कल्याण मंडपम में 21 वें महाराजश्री रामकिंकर स्मृति परिणय यज्ञ में साधनहीन परिवारों की 11 कन्याओं के धूमधाम के साथ घर बसाए गए। एक ही मंच पर10 जोड़ों के विवाह हुए और एक जोड़े ने निकाह पढ़ा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश शुक्ला मौजूद थे। वहीँ विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमती ललिता यादव, कलेक्टर संदीप जीआर, एडीजे अनिल पाठक, एडीजे दीपक बाजपेई, एडीजे हिमांशु शर्मा, सीजेएम रविंद्र सोलंकी, एसपी अमित सांघी, अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, पीआरओ हिमांशी बजाज, कांग्रेस नेता निधि चतुर्वेदी, अंजना चतुर्वेदी सहित अनेक अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। नवविवाहित वधु को अपनी गृहस्थी बसाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री आयोजन समिति ने उपहार स्वरूप भेंट की वहीँ समाजसेवी भी उपहार देने में पीछे नहीं रहे।

बुंदेलखंड परिवार के जयनारायण अग्रवाल जय भैया द्वारा कल्याण मंडपम में शनिवार सुबह 9 बजे इस परिणय यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। जिला जज अखिलेश शुक्ला और कलेक्टर संदीप जीआर सहित सभी अतिथियों ने महाराजश्री रामकिंकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर आयोजन की शुरुआत की। मुख्य अतिथि जिला जज अखिलेश शुक्ला ने कहा कि बुंदेलखंड परिवार द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन कर 11 कन्याओं के विवाह कराना बेहतरीन और प्रेरक कार्य है, इस आयोजन से साधनहीन परिवारों को अच्छे ढंग से जीवन शुरू करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को प्रेम से रहने की नसीहत दी और इस आयोजन के लिए बुंदेलखंड परिवार को बधाई दी। कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि लोग एक- दो आयोजन करके छोड़ देते हैं लेकिन आप 21 वां आयोजन लगातार कर रहे हैं इसलिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने वर-वधु को जिंदगीभर साथ निभाने को कहा। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने जय भैया को शुभकामनाएं देते हुए नवविवाहित जोड़ों को शुभाशीष दिया।
दुल्हनों का श्रृंगार करने के लिए ब्यूटीशियन दीपा दुबे ने निशुल्क सेवाएं दीं और उनका साथ बुंदेलखंड परिवार की महिलाओं ने दिया। एक- एक जोड़े मंच पर आते रहे और उनकी जयमाला होती रही। फेरों के लिए चार मंडप सजाए गए थे जहां क्रम से जोड़ों की भांवर आदि के कार्यक्रम वैदिक रीति-रिवाज से संपन्न कराए गए। विदाई में दी जाने वाली उपहार सामग्री क्रमवार सजाई गई थी। जिस जोड़े की विदाई होती रही उसे उपहार दिए जाते रहे। वर और वधु पक्ष के लिए चाय, नाश्ते और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। पूरा आयोजन स्वयंसेवकों द्वारा विधि-विधान से संपन्न कराया गया। आयोजन को सफल बनाने में बुंदेलखंड परिवार के अशोक अग्रवाल, पंकज, पियूष, पवन, सौमिल, कृष्णा सहित परिवार की महिलाओं सुधा अग्रवाल, बबीता, संगीता, वर्तिका, भावना और सृष्टि आदि ने भी सतत प्रयास किए। साधनहीन कन्याओं के विवाह का अनूठा आयोजन लगातार करने के लिए आयोजन समिति के प्रमुख जयनारायण अग्रवाल जय भैया को जैन समाज द्वारा चांदी की पिच्छी और कमंडल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का बुन्देली में सरस संचालन महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ सुमति प्रकाश जैन ने किया।

10 जोड़ों ने डाली जयमाला, एक जोड़े ने पढ़ा निकाह
परिणय यज्ञ में प्रिंसी सोनी (19) पुत्री स्व. उमाशंकर सोनी ग्राम कटहरा, छतरपुर संग पवन सोनी (30) पुत्र रमेशचंद सोनी ग्वाल मगरा छतरपुर, विनीता (20) पुत्री शीतल कुशवाहा ग्राम सौरा, छतरपुर संग खलक सिंह (24) पुत्र रामदास कुशवाहा ग्राम भरवारा, महोबा (उप्र), कुसुम (24) पुत्री लखन कुशवाहा अमानगंज मुहल्ला छतरपुर संग अर्जुन (22) पुत्र बब्बू कुशवाहा ग्राम पलौठा, छतरपुर, गीता (19) पुत्री खिलई कुशवाहा सीताराम कालोनी, छतरपुर संग नंदकिशोर (21) पुत्र खचोरी कुशवाहा ग्राम हमा छतरपुर, खुशबू सेन (20) पुत्री परम लाल सेन ग्राम बिकोली, छतरपुर संग रवीन्द्र सेन (27) पुत्र जगदीश सेन ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग टीकमगढ़, पूजा राय (25) पुत्री गुलाब राय संकट मोचन पहाडी छतरपुर संग विशाल खंगार (21) पुत्र काशीराम खंगार ग्राम बैसा खास टीकमगढ़, रुबी सेन (23) पुत्री रामबाबू सेन शुक्लाना छतरपुर संग मोनू (27) पुत्र बृजगोपाल सेन लवकुशनगर, क्रांति पाल (19) पुत्री रामा पाल ग्राम काशीपुरा छतरपुर संग भरत राजपाली (23) पुत्र कूरे पाल ग्राम चन्देरी टीकमगढ़, सुषमा कुशवाहा (21) पुत्री सरजू कुशवाहा बालाजीपुरम छतरपुर संग रवि (23) पुत्र धनीराम कुशवाहा शंकरनगर कालोनी छतरपुर और सकुन सेन (25) पुत्री हरलाल सेन ग्राम राजापुर छतरपुर संग ओंकार सेन (26) पुत्र रामरतन सेन ग्राम रसोता दमोह का विवाह हुआ। वहीँ शबनम खातून (21) पुत्री बहीद मुहम्मद चंद्रनगर छतरपुर संग फईम खान (30) पुत्र हामिद खान ईशानगर छतरपुर का निकाह संपन्न हुआ।

विदाई में मिले ढ़ेरों उपहार
आयोजन समिति द्वारा वर वधु को विदाई में गद्दा, रजाई, कवर सहित 2 तकिया, बेडशीट, थाली 4, कटोरी 8, चम्मच 4, परात, बोगनिया 2, बड़ी चम्मच, गिलास 4, मशालदानी, पकड़, स्टील लोटा, छिलनी, चाकू, जग, बाल्टी, चाय हत्था, कड़ाही, झरिया, आटा डिब्बा कुल 33 बर्तन, साड़ी 5, ब्लाउज, पेटीकोट, अंडरवियर, बनियान, पेट-शर्ट 1, रुमाल, मोजा कुल 12 कपड़े, आर्टिफिशियल आभूषण में पायल, बिछिया, हार सेट, चूड़ी सेट, रामायण एवं श्री रामकिंकर महाराज का चित्र, चप्पल भेंट की गई। इसके अलावा समाजसेवियों द्वारा निम्न सामान भेंट किया गया। इसमें श्रंगारदान मय सामान सहित विक्रम जीत सिंह कंग, प्रेशर कुकर यूनाइटेड अखिलेश अग्रवाल, बक्शा जसप्रीत सिंह, कूलर संतोष अग्रवाल, एलईडी टीवी राजू अग्रवाल, हरि अग्रवाल, रासबिहारी अग्रवाल, अनिल तपा, स्टील अलमारी राधे माँ मुंबई, पंखा सुरेश साहू, घड़ी लेडीज एवं जेन्ट्स विश्वनाथ गुप्ता, स्टील वर्तन डलिया सुरेन्द्र गुप्ता, लेडीज गर्म शाल गायत्री अग्रवाल, पानी की टंकी मुन्नी लाल प्रजापति, नास्ता सेट महेंद्र सिंह कालरा, टिफिन बॉक्स शैलेश विश्वकर्मा, कलश सेट बालमुकुन्द असाटी, फाइवर कुर्सी सेट-2, टेविल-1 भगवत अग्रवाल, कम्बल-2, अरविन्द्र खरे, एमके तिवारी, अशोक गुप्ता, एसएस गुप्ता, गैस चूल्हा जेके ज्वेलर्स, लेडीज पर्श राजू पटवा, अजंता दीवाल घड़ी बीबी साहू, चिनी मिट्टी जार विजय शर्मा, शॉल पार्वती अग्रवाल, ट्रेवल बेग सुनील मिश्रा प्रिंसपल सुमति एकेडमी, सिलाई मशीन अग्रवाल यूथ क्लब छतरपुर, खिचड़ी जगदीश पटेल बराईचखेड़ा, टिपारा डलिया अनिल अग्रवाल अन्नी, लड्डू गोपाल सिंहासन सहित श्रवण कुमार सोनी, मोबाइल अपोलो क्रास रोड ग्रुप, साड़ी जगदीश अग्रवाल नौगांव, पलंग राधेलाल असाटी, आटा 1 बोरी रमेशचंद नामदेव, साड़ी अनिल सोनी, अवधेश अग्रवाल असाटी कैटरिंग द्वारा डोंगा, गौशाला समिति द्वारा गाय की मूर्ति और गुलाबचंद्र अग्रवाल ने डिनर सेट भेंट किया।