Home मध्यप्रदेश 1600 kilometer cycle trip, Rewa latest news | 1600 किलोमीटर की साइकिल...

1600 kilometer cycle trip, Rewa latest news | 1600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा: 50 वर्ष की उम्र में पुणे से अयोध्या तक साइकिल यात्रा कर रहा ये व्यक्ति – Rewa News

42
0

[ad_1]

रीवा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुणे के रहने वाले मल्हारी पंवार पुणे से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि मैं पुणे के नीरा गांव के पुरन्दर तालुका का रहने वाला हूं। मैं 12 जनवरी को अपने घर से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकला था। गुरुवार शाम रीवा पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि अभी मुझे अयोध्या पहुंचने में एक हफ्ते का समय और लगेगा। मैं लगभग 1600 किलोमीटर की यात्रा पर हूं । रामजी मेरे आराध्य हैं इसलिए मैं राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश के साथ ये यात्रा कर रहा हूं। मैं अपनी यात्रा के 27 वें दिन रीवा पहुंचा हूं। अपनी पूरी यात्रा के दौरान मुझे लोगों का बेहद अच्छा सहयोग मिल रहा है। मैंने साइकिल यात्रा की शुरुआत 1990 से ही कर दी थी। जहां 1990 में मैंने 4000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा दक्षिण भारत में की थी। ये यात्रा मैंने 1 महीने 3 दिन में पूरी की थी। उन्होंने बताया कि मेरी उम्र 50 वर्ष है और इस उम्र में भी मुझे कोई बीमारी नहीं है।

1600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर मल्हारी पवार

1600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर मल्हारी पवार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here