मध्यप्रदेश

Police raid on warehouse in Sagar, firecrackers worth Rs 12 lakh seized | सागर में गोदाम पर पुलिस की दबिश,12लाख के पटाखे जब्त: गल्ला मंडी की गोदाम में भर रखी थी 3000 किलो विस्फोटक सामग्री, गढ़ौली खुर्द में भंडारण का है लाइसेंस – Sagar News

सागर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गल्ला मंडी स्थित गोदाम में कार्रवाई करती हुई पुलिस।

हरदा हादसे के बाद सागर जिले में विस्फोटक सामग्री के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी के तहत पुलिस और प्रशासन की टीम ने मोतीनगर थाना क्षेत्र की नई गल्ला मंडी स्थित एक गोदाम पर दबिश दी। कार्रवाई में गोदाम से 3000 किलो पटाखा और आतिशबाजी की सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने 203 कार्टून पटाखा जब्त कर कर्रापुर स्थित लाइसेंसी मैगजीन में रखवाए हैं। वहीं गोदाम मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि बनवारी केशरवानी निवासी कटरा भीतर बाजार सागर अपनी नई गल्ला मंडी स्थित गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रखे है जो बेचने का काम करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने गल्ला मंडी पहुंचकर गोदाम पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान गोदाम से 3000 किलो पटाखा और आतिशबाजी की सामग्री कीमती करीब 12 लाख रुपए बरामद हुई।

मामले में पुलिस ने गोदाम मालिक बनवारी पिता श्याम बिहारी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!