[ad_1]
नर्मदापुरम14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन से गिरने की दो घटनाएं सामने। जिसमें एक युवती और 2 युवक घायल हो गए। घटना में एक युवक ने एक हाथ की ऊंगली गंवा दी। तीनों घायल यात्रियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल नर्मदापुरम ले जाया गया। घायल युवक दोनों दोस्त है। घायल योगेंद्र राजपूत बंगलिया इटारसी और साहिल पटेल रेसलपुर का रहने वाला है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक घायल युवक योगेन्द्र और साहिल इटारसी से नर्मदापुरम जाने के लिए अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में बैठे थे। ट्रेन का नर्मदापुरम में स्टॉपेज नहीं होने की जानकारी उन्हें तब लगी, जब ट्रेन नर्मदापुरम में प्लेटफॉर्म के बजाय मेन लाइन से निकल रहीं थीं।
ट्रेन की रफ़्तार कम हुई तो दोनों ने उतरने के लिए छलांग लगा
[ad_2]
Source link



