मध्यप्रदेश

In Chhindwara, a rich man ran a car over a pregnant woman, she died. | छिंदवाड़ा में रईसजादे ने चढ़ाई गर्भवती महिला पर कार, मौत: कल देर रात खजरी ओवरब्रिज पर हुआ था ,आरोपी ने एक्ससीडेंट में चार गाड़ियों पर कार चढ़ाई थी कार,24घंटे बाद भी मामला दर्ज नही

छिंदवाड़ा10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महापौर विक्रम अहके ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा

शहर के खजरी चौक वाले ओवरब्रिज पर सोमवार रात हुए एक्सीडेंट का दर्दनाक पहलू मंगलवार देर शाम सामने आया। इस एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल गर्भवती महिला ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बता दें कि सोमवार को शहर के एक रईसजादे ने अपनी लग्जरी कार से ओवरब्रिज पर चार बाइक सवारों को कुचला था, खबर है कि युवक बेहद नशे में अनाप-शनाप रफ्तार से कार चला रहा था, इसी दौरान स्कूटी से आठ माह गर्भवती पत्नी विशाखा को लेकर जा रहे अनिल पटले को अपनी चपेट में लिया। गम्भीर रूप से घायल विशाखा को नागपुर रिफर किया गया, जहाँ आज उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लग्जरी गाड़ी को तो जब्त कर लिया है लेकिन रईसजादा फरार है। सोमवार रात जिन अन्य बाइक सवार लोगों को इस रईसजादे ने अपना शिकार बनाया, उनका इलाज चल रहा है और पुलिस सभी से संपर्क करके मामले की जांच कर रही है। गर्भवती विशाखा की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!