12th exam starts from today | 12वीं की परीक्षा आज से शुरू: 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए, नकल रोकने के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद बंदोबस्त किए

विदिशा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गया। पहले दिन कक्षा 12वीं का हिंदी की परीक्षा था। 12वीं की परीक्षा के लिए जिले के 76 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें 66 परीक्षा केंद्र सामान्य व तीन परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 7 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील हैं। नकल रोकने के लिए प्रशासन ने चाक चौबंद बंदोबस्त किए है। बारहवीं की परीक्षा में 19 हजार 993 विद्यार्थी दे रहे हैं। जिनमें 17,456 नियमित परीक्षार्थियों और 2537 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों है। बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता बनाए रखने और नकल रोकने के लिए कई बदलाव किए गए है। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधियों को तैनात किया गया । उनकी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई । परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए छात्रों को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश मिला था और परीक्षा कक्ष में भी शिक्षको को नकल रोकने के लिए तैनात किया गया था , जिसके चलते नकलची विधार्थियों को नकल करने का मौका नही मिला । जिसके उनके मंसूबे पूरे नही हुए । परीक्षा देकर आए एक छात्र में बताया की आज हिंदी का पेपर था , वह नकल करने आया था , उसे नकल करने का मौका नही मिला । परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम थे । तो बही एक छात्रा ने बताया की हिंदी का पेपर आसान आया था और उसने कठिन आने की उम्मीद लगाकर ज्यादा पढ़ाई की थी ।
Source link