Home मध्यप्रदेश Case against the snack shop which caught fire | जिस नाश्ता दुकान...

Case against the snack shop which caught fire | जिस नाश्ता दुकान में आग लगी उस पर केस: पड़ोसी फूल दुकान के मालिक बना फरियादी उसी के कर्मचारी की हो गई मौत

15
0

[ad_1]

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के बड़ा गणपति इलाके की एक होटल में सोमवार दोपहर गैस सिलेंडर रिसने के चलते आग लग गई। गैंस की टंकी से अचानक भपकी आग में नजदीक ही फूल की दुकान पर बैठा मोहसीन जल गया। उसे उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। पुलिसकर्मी मोहसीन के बयान लेने पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते बयान नही हो पाए। यहां रात 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फूल दुकान मालिक की शिकायत पर नाश्ता दुकान संचालक के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज किया है। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक कर्मचारी की मौत को लेकर इसमें धाराएं बढ़ाए जाएगी।
मल्हारगंज पुलिस ने अब्दुल करीम निवासी नंदन नगर की शिकायत पर मौसा जलेबी के दुकान संचालक के खिलाफ सुरक्षा साधनों में लापरवाही बरतने ओर आगजनी के मामले में केस दर्ज किया गया। अब्दुल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी दूकान से लगी हुई दुकान मौसा जलेबी वाला अपनी दुकान पर गैस सेलेण्डर को असुरक्षित हालत मे बीना कोई सुरक्षा साधन के गैस भट्ठी जला रहा था जिससे अचानक गैस भट्ठी से गैस सिलेंडर मे आग लगकर दुकान मे आग लगी तथा मेरी हार फूल की दुकान भी जल गयी व मेरी दुकान मे काम करने वाला कारीगर मोहसीन पिता युशूफ उर्फ अस्सू निवासी मल्हरगंज बुरी तरह से जल गया वही दुकान के सामने खडी एक्टिवा नंबर MP09-ST-6987, व MP09-SE-1869 भी जल गई ।
कर्मचारी की मौत के बाद बढ़ेगी धाराएं
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक रात में मोहसीन ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक अब उसकी मौत के बाद होटल संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर भी केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक अभी संचालक की गिरफ्तारी नही हुई है। मंगलवार को टीम भेजकर कारवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here