Home मध्यप्रदेश Watch National Mega Dog Show | देखें नेशनल मेगा ड़ाग शो: कई...

Watch National Mega Dog Show | देखें नेशनल मेगा ड़ाग शो: कई प्रजाति के डाग्स पहुंचे शो में, जज करने भी आए विदेश से लोग

37
0

[ad_1]

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जबलपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय डाग शो आयोजित किया गया,जिसमें कि न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों से भी आए डॉग्स ने भाग लिया। जबलपुर में पहली बार राष्ट्रीय डॉग्स शो कार्यक्रम में यूक्रेन, अमेरिका से भी डॉग्स आए हुए है। जबलपुर के स्पोर्ट्स क्लब में 3 और 4 फरवरी को राष्ट्रीय डॉग्स कार्यक्रम हुआ, जिसमें जज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भी लोग आए हुए थे। विदेश से आने वाले जजों ने डॉग्स की विशेषताओं के आधार पर जज किया और डॉग लवर्स को इनाम दिया। शो में यह भी बताया गया कि घरों में डॉग पालने वाले लोगों को भी ट्रेनिंग के गुण सिखाए गए।

कैनल क्लब ने कार्यक्रम किया आयोजित

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here