[ad_1]
हरेराम वाजपेयी. इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मालवी माटी के सुपुत्र वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश पंड्या के मालवी और हिंदी काव्य संकलनों का लोकार्पण 4 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे समिति के शिवाजी भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम में सत्यनारायण सत्तन एवं मालवी के पितामह नरहरि पटेल वरिष्ठों का आशीर्वचन मिलेगा। कृतियों पर डॉ. गरिमा संजय दुबे अपनी बात रखेंगी। साहित्यकार प्रचारमंत्री हरेराम वाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति एवं मालवी जाजम के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। इसके सूत्रधार संस्कृतिकर्मी संजय पटेल होंगे। कार्यक्रम सभी साहित्य प्रेमियों के लिए होगा।
[ad_2]
Source link



