Home मध्यप्रदेश Chhindwara Nephew Son-in-law Brutally Beats Mother-in-law Called On Pretext Of Lending Money...

Chhindwara Nephew Son-in-law Brutally Beats Mother-in-law Called On Pretext Of Lending Money – Amar Ujala Hindi News Live

40
0

[ad_1]

Chhindwara Nephew son-in-law brutally beats mother-in-law Called on pretext of lending money

घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छिंदवाड़ा जिले के लहगडुआ में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां आठ लाख के लेन-देन को लेकर भांजा दामाद ने अपनी बुजुर्ग सास को इस कदर पीटा कि वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई। महिला अस्पताल में बेसुध अवस्था में एडमिट है। 

महिला के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, 62 वर्षीय नैना पति सुमरलाल मांडेकर गुरैया में रहती है। उनके पति की मौत हो गई है। कुछ दिन पहले उन्होंने लहगडुआ में रहने वाले कैलाश बघेल को आठ लाख रुपये उधार दिए थे, जो पैसा लौटा नहीं रहा था। ऐसे में लगातार वह पैसे के लिए दबाव बना रही थी।

इसी के चलते बीती 25 जनवरी को कैलाश और उसकी पत्नी शिवकुमारी ने नैना मांडेकर को पैसे देने के बहाने से लहगडुआ बुलवाया और उसके साथ कैलाश ने बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की। महिला के रिश्तेदारों की माने तो बुजुर्ग महिला मारपीट से बेसुध हो गई थी। पुलिस ने लोगों की सूचना पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जिसे दो दिन बाद होश आया।

परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

सारे मामले को लेकर महिला के परिजनों ने पुलिस से आरोपी दामाद और उसकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि आठ लाख रुपये न देने की नियत के चलते वह महिला की जान लेने के उद्देश्य से उसके साथ मारपीट किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here