देश/विदेश

‘सबसे जरूरी क्या? कला या भोजन …’ नारा लगाती 2 महिलाओं ने मशहूर पेंटिंग मोनालिसा पर फेंका सूप

हाइलाइट्स

दो महिलाओं ने रविवार को पेरिस में मशहूर पेंटिंग मोनालिसा पर सूप फेंक दिया.
गनीमत यह रही कि मोनालिसा पेंटिंग की सुरक्षा करने के लिए कांच लगाया गया था.
फ्रांस में किसान फ्रांसीसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पेरिस. दो महिलाओं ने रविवार को पेरिस के लौवर संग्रहालय में दुनिया भर में मशहूर पेंटिंग मोनालिसा (Mona Lisa) पर सूप फेंक दिया. गनीमत यह रही कि मोना लिसा पेंटिंग की सुरक्षा करने के लिए कांच लगाया गया था. इन दोनों क्लाइमेट एक्टीविस्ट ने एक स्थायी फूड सिस्टम की वकालत करते हुए नारे भी लगाए. फ्रांस में किसान खाने-पीने के सामानों के कम दामों सहित कई मुद्दों को लेकर फ्रांसीसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दो महिलाओं को टी-शर्ट पर ‘फूड रिपोस्टे’ शब्द लिखे हुए मोनालिसा पेंटिंग के करीब जाने के लिए सुरक्षा बाड़ के नीचे से गुजरते देखा गया.

इसके बाद दोनों महिलाओं को लियोनार्डो दा विंची (Leonardo da Vinci) की मशहूर पेंटिंग की सुरक्षा करने वाले सीसे पर सूप फेंकते देखा गया. उन दोनों महिलाओं ने किसानों के समर्थन में नारे भी लगाए. उन दोनों ने चिल्लाकर कहा कि ‘सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है? कला, या स्वस्थ और टिकाऊ भोजन का अधिकार?’ उन्होंने कहा कि ‘हमारी कृषि प्रणाली बीमार है. हमारे किसान काम करके मर रहे हैं.’ इसके बाद लौवर म्यूजियम के कर्मचारियों को मोना लिसा के सामने काले पैनल लगाते और दर्शकों से कमरा खाली करने के लिए कहते देखा गया.

2 गिरफ्तार
पेरिस पुलिस ने कहा कि इस बड़ी घटना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अपनी वेबसाइट पर ‘फूड रिपोस्टे’ समूह ने कहा कि फ्रांसीसी सरकार अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को तोड़ रही है. उसने किसानों को अच्छी आमदनी देते हुए लोगों को स्वस्थ भोजन तक बेहतर पहुंच के लिए देश की सरकारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के समान व्यवस्था करने की अपील की.

लिओनार्दो दा विंची की ‘मोनालिसा’ दुनिया की सबसे दिलचस्‍प और रहस्‍यमयी पेंटिंग

बेहतर कीमत के लिए फ्रांसीसी किसानों का प्रदर्शन
गौरतलब है कि गुस्साए फ्रांसीसी किसान अपनी उपज के लिए बेहतर दाम, कम लालफीताशाही और सस्ते आयात से सुरक्षा की मांग के लिए कई दिनों से अपने ट्रैक्टरों का इस्तेमाल पूरे फ्रांस में सड़क जाम करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने सरकारी कार्यालयों के दरवाजों पर बदबूदार कृषि कचरा भी फेंक दिया. बहरहाल सरकार ने कई उपायों की घोषणा की है. जिनके बारे में किसानों का कहना है कि ये उपाय उनकी मांगों का पूरी तरह से समाधान नहीं करते हैं.

Tags: France, France News, Monalisa, Monalisa photos




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!