[ad_1]

पीड़ित यात्री को सीपीआर देते सीआरपीएफ के जवान।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
कटनी आरपीएफ की टीम ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदना और सजगता से एक मुसाफिर यात्री की जान बचा ली। मामला कटनी मुड़वारा स्टेशन का है, जहां सागर जा रहा एक यात्री अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 में गिर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा। स्टेशन में गश्त लगा रहे आरपीएफ चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। सीने में दर्द और घबराहट से पीड़ित 55 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को तुरंत ही सीपीआर देने लगे। बुजुर्ग की हालत स्थिर होने पर प्रभारी ओ.पी. गुर्जर ने उसे स्टाफ के साथ गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ मुड़वारा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि कटनी मुड़वारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन की ओर सागर जा रहे यात्री अशोक मिश्रा पिता विश्वनाथ मिश्रा जिसे सांस लेने में तकलीफ के साथ सीने में दर्द तेज होने के चलते उसे अर्ध-बेहोशी की हालत में मिला था। उसे सीपीआर देते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर आरती सोंधिया ने जांच करते हुए बताया कि यात्री को हार्ट अटैक आया था। यदि समय रहते सीपीआर न मिलता तो शायद उसकी मौत हो सकती थी। वहीं, बुजुर्ग के साथ हुए मामले की जानकारी उनके परिजनों को पहुंचाई जिन्हें आरपीएफ ने बैग, मोबाइल सहित अन्य चीजे सौंपी गई। वहीं पिता को स्वस्थ हाल में पाकर पूरा परिवार आरपीएफ के सभी जवानों का आभार करती दिखे।
[ad_2]
Source link



