[ad_1]
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भोपाल के गोविंदपुरा स्थित नारायण मिशन मंदिर में गुरुपूजन के साथ ही भागवत पारायण किया गया। इसके पूर्व सुबह गणपति होम, गुरु वंदना, शारदा पुष्पांजलि अनादि अनुष्ठान किए गए। मिशन के अध्यक्ष एस प्रकाशन व अन्य पदाधिकारी पूजा में शामिल रहे। प्रचार सचिव दीपक दामोदरन ने बताया कि भागवत पारायण में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं। बाद में कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। सचिव बी राजू ने अतिथियों का स्वागत व प्रसाद वितरण किया।
[ad_2]
Source link



