मध्यप्रदेश
61st national convention of Yadav Mahasabha in Bhopal | यादव महासभा का 61वां राष्ट्रीय अधिवेशन भोपाल में: प्रदेश अध्यक्ष बोले- फर्जी संगठन चलाकर अपना व्यक्तिगत एजेंडा पूरा करते हैं आरएन यादव

गुना8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखते यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष।
हमारे संगठन में आरएन यादव नहीं हैं, वह फर्जी संगठन चला रहे हैं। जो व्यक्ति संगठन को लेकर ऐसे काम करेगा तो हम उसकी क्या समाज में बात रखेंगे। हमने उनको संगठन से निकला है उससे संबंधित कागजात हमारे पास हैं। जो वह फर्जी संगठन चला रहे हैं उसके भी कागजात हैं उस पर कार्रवाई के लिए हमने डीजीपी को भी पत्र लिखा था। वह अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि शीघ्र इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो हम कोर्ट भी जाएंगे।
यह बात यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने गुना में
Source link