[ad_1]
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण- प्रतिष्ठा के दिन भोपाल के आनंद नगर स्थित राम मंदिर में भी अष्टधातु की भगवान राम की बाल स्वरूप प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसी के साथ इस मंदिर के 11 शिखरों पर स्वर्ण कलश चढ़ाए जाएंगे। ये कलश मुरादाबाद में तैयार हो रहे हैं। वैसे इस मंदिर में पहले से राम दरबार स्थापित है, पर इस बार इसमें भगवान की बाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। यह वहीं मंदिर है, जिसके जीर्णोद्धार के समय दो साल पहले अयोध्या से लाई गई मिट्टी नींव में डाली गई थी और वहीं से लाई गई ईंट और शिला को इसके शिखर में लगाया गया था।
भगवा कलर है मंदिर का
[ad_2]
Source link



