Coronavirus Covid 19 Cases Indore – Amar Ujala Hindi News Live

कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में कोरोना Coronavirus के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। 24 घंटे के अंदर ही इंदौर में पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से चार को होम आइसलोट किया गया है जबकि एक को एडमिट किया गया है। इन सभी को पहले वैक्सीन लग चुकी है। सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एम्स (भोपाल) भेज दिए गए हैं।
31 दिसंबर को दो मरीज मिले थे और एक जनवरी को तीन मरीज मिले हैं। 31 दिसम्बर को दो मरीज मिले इनमें एक बिचौली हप्सी निवासी 75 वर्षीय वृद्ध हैं जबकि दूसरा राजेंद्र नगर निवासी 20 वर्षीय युवक है। सोमवार को तीन पॉजिटिव मिले जिसमें से एक विजय नगर निवासी 79 वर्षीय वृद्ध हैं। वे हाल ही में अयोध्या से लौटे हैं। उन्हें हल्के लक्षण हैं और एडमिट किया गया है। दूसरा 34 वर्षीय युवक न्यू पलासिया का रहवासी है। एक अन्य अनूप नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग है। वे थाईलैंड से लौटे थे। डॉ. मालाकार ने स्पष्ट किया कि सैंपल कलेक्शन (कोरोना) के लिए कुल 13 सेंटर हैं जिनमें एमजीएम मेडिकल कॉलेज, मानपुर, महू, हातोद, देपालपुर, बेटमा व सांवेर हैं। शहरी में जिला अस्पताल, पीसी सेठी, बाणगंगा, मांगीलाल चूरिया, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक व मल्हारगंज सिविल हॉस्पिटल हैं। यहां आरटीपीसीआर की जांच होती है लेकिन डॉक्टर का परामर्श जरूरी है।
Source link