Home मध्यप्रदेश IAS Sonia Meena will be the collector of Narmadapuram. | IAS सोनिया...

IAS Sonia Meena will be the collector of Narmadapuram. | IAS सोनिया मीना हाेंगी नर्मदापुरम की कलेक्टर: इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स,  कलेक्टर नीरजकुमार सिंह को मिली सीएम के गृहजिले की कमान

39
0

[ad_1]

नर्मदापुरम23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फील्ड में प्रशासनिक अफसरों की जमावट शुरू कर दी है। नर्मदापुरम, बैतूल, उज्जैन में कलेक्टर बदलने के साथ इसकी शुरुआत की गई है। साल के आखिरी दिन आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए। जिसकी सूची देर शाम को सामने आई। इसमें नर्मदापुरम के कलेक्टर आईएएस नीरज कुमार सिंह का तबादला मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के गृहजिला उज्जैन किया गया। 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया मीना को नर्मदापुरम जिले की कमान सौंपी है। सोनिया मीना वर्तमान में प्रबंध संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम व मप्र रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रबंध संचालक पद पर पदस्थ थी। उनकी छवि तेज तर्राट अफसर के रुप में है। आईएएस मीना ने पूर्व के जिले में खनिज की बड़ी कार्रवाई की थी। जिसके चलते नवागत महुगंज में उनकी पदस्थापना हुई। लेकिन कुछ देर बाद वो आदेश खारिज कर दिया गया था। वे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनके 15 हजार से भी ज्यादा फालोअर्स है। वे इससे पहले अनूपपुर, महुगंज जिले में कलेक्टर रह चुकी है। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में वे एसडीएम, एडीएम और जिला पंचायत सीईओ के रूप में काम कर चुकी हैं। दैनिक-भास्कर से बातचीत में आईएएस सोनिया मीना ने बताया कि साल 2024 के पहले दिन 1 जनवरी सोमवार को जिले में ज्वाइन करेंगी।

सीएम कर चुके कलेक्टर नीरज कुमार की प्रशंसा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here