[ad_1]
इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जाग्रत ग्राहक-जाग्रत भारत के ध्येय के साथ समाज में ग्राहक जागरण और प्रबोधन के निरंतर प्रयास में ग्राहक पंचायत इस वर्ष अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इसके अंतर्गत जागरण के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर रविवार को ग्राहक जागरण वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली रीगल तिराहे से प्रारंभ होकर मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, भंडारी ब्रिज, चिमनबाग चौराहा, राजवाड़ा से जिला कोर्ट पर विसर्जन मंत्र के साथ समाप्त हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में 3D रंगोली की कलाकार शिखा शर्मा जोशी
[ad_2]
Source link

