Indore Ayodhya Tain Bus Flight Car Route Ticket Fairy Details – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर से अयोध्या जाने के विकल्प।
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का लोकार्पण होने वाला है। रामलला की प्रतिमा अनावरण के इस कार्यक्रम में दुनियाभर से लोग आ रहे हैं। इंदौर से भी बड़ी संख्या में लोग जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच यह मांग भी तेज हो गई है कि इंदौर से अब अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाना चाहिए। अभी इंदौर पटना एक ट्रेन है जो सीधे अयोध्या तक ले जाती है। इस वजह से अब इंदौर से अयोध्या के लिए सीधे एआईसीटीएसल चार्टर्ड बस चलाने की तैयारी शुरू कर रहा है। माना जा रहा है कि अयोध्या के कार्यक्रम को देखते हुए जल्द ही लोगों को इंदौर से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल सकती है। साल 2024 में देशभर से करोड़ों श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। यह सिलसिला अब हमेशा जारी रहेगा।
अभी उज्जैन से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन Indore Ayodhya Train Details
इंदौर से अयोध्या जाने के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। इंदौर से अगर सीधी ट्रेन चलती है तो अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा। इंदौर से कनेक्टिविटी होने पर आसपास के जिलों से अयोध्या जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। बड़ा सेंटर होने के कारण इंदौर में लोगों की आवाजाही बनी रहती है। सीधी ट्रेन मिलने पर लोगों को इधर-उधर जाकर अयोध्या के लिए ट्रेन नहीं पकड़ना पड़ेगी। फिलहाल अगर इंदौर के लोगों को अयोध्या जाना है तो उन्हें उज्जैन से ट्रेन पकड़ना पड़ेगी। धर्मधानी उज्जैन से अयोध्या के लिए 3 ट्रेन हैं, जिसमें वाराणसी सिटी साबरमती (सप्ताह में 4 दिन), दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन), मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 1 दिन) शामिल है।
इंदौर पटना ट्रेन नंबर 19321
यह डायरेक्ट ट्रेन है जो आपको सीधे इंदौर से यूपी तक ले जाएगी। वीकली चलने वाली यह ट्रेन आपको करीब 18 घंटे में अयोध्या कैंट पहुंचा देगी। शनिवार के दिन 1 बजकर 55 मिनट पर यह इंदौर से रवाना होती है। अयोध्या में उतरने के बाद आप रोड के जरिए श्रीराम मंदिर जा सकते है।
इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19313
यह ट्रेन इंदौर शहर से प्रति सोमवार और बुधवार के दिन इंदौर से रवाना होती है। यह ट्रेन दूसरे दिन लखनऊ पहुंचेगी। वहां से कई ट्रेन हैं जो कि अयोध्या तक पहुंचाएंगी। इनमें से सरयू-यमुना एक्सप्रेस, ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस, गंगा-सतलज एक्सप्रेस 13308 ट्रेन हैं जो आपको अयोध्या पहुंचाएंगी।
महापौर ने कहा जल्द सीधी बस चलेगी Indore Ayodhya BusDetails
एआईसीटीएसल इंदौर से सीधे अयोध्या के लिए चार्टर्ड बस चलाने की तैयारी शुरू कर रहा है। अभी लोग प्राइवेट बस से अयोध्या जाते हैं जिसका किराया 1500 से 1900 रुपए तक लगता है। कई प्राइवेट बस ऑपरेटर की स्लीपर बसें चल रही हैं, जो 17 से 18 घंटे में अयोध्या पहुंचाती है। इनमें एसी और नॉन एसी बस शामिल हैं। एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जैसे अयोध्या, मथुरा, बनारस, खाटू श्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के लिए टेंडर जारी किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि टेंडर ऑनलाइन जारी हो चुके हैं। कोशिश है जल्द से जल्द इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो जाए। इस संबंध में ऑपरेटर्स से भी बात की जा रही है। विशेष बस सेवा तो कुछ दिनों के लिए चलाई जा सकती है लेकिन प्रबंधन का प्रयास है कि स्थायी बस सेवा शुरू की जाए। हालांकि इंदौर से अयोध्या बस चलाने के लिए पहले भी टेंडर प्रबंधन बुला चुका है, लेकिन ऑपरेटर्स ने इसमें रुचि नहीं दिखाई थी।
फ्लाइट से लखनऊ या वाराणसी तक जा सकते हैं Indore Ayodhya Flight Details
एयर कनेक्टिविटी की बात करें तो इंदौर से लखनऊ और इंदौर से वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। लखनऊ और वाराणसी से कार, बस, ट्रेन के माध्यम से अयोध्या पहुंच सकते हैं।
कार से एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं लोग Indore Ayodhya Car Route Details
इंदौर से बाय कार जाने वाले लोग भी देवास, शाजापुर, पचोर, झांसी, कानपुर, लखनऊ रूट लेकर अयोध्या जाते हैं या फिर इंदौर से आगरा और एक्सप्रेस वे से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचते हैं। अयोध्या में होने वाले आयोजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त कारों से जाने की भी योजना बना रहे हैं।
Source link