[ad_1]
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुना के आरोन हाई स्कूल के छात्रों से ओवरलोड बस ग्वालियर में पकड़ी
- रात को होटल में रुकवाए छात्र
प्रदेश के गुना में बस अग्निकांड में 13 लोगों के जलकर जान गंवाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। शनिवार शाम शहर के जलालपुर तिराहा पर एक ओवरलोड बस पकड़ी गई है। 32 सीटर बस में 57 यात्री सवार थे। इनमें 40 छात्र थे और 17 स्कूल स्टाफ था। स्कूल से बच्चों को वेष्णोंदेवी टूर पर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जलालपुर चेकिंग पॉइंट पर बस को पकड़कर जब्त कर लिया है। पुलिस ने बस को जब्त कर कोर्ट चालान के लिए भेज दिया, लेकिन स्कूली छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। रात 12 बजे तक हंगामा जारी था और थाना पर छात्र व स्कूल स्टाफ खड़ा हुआ था। देर रात पुलिस ने छात्रों व स्कूल स्टाफ से बात कर उन्हें एक गार्डन में ठहराया है। रविवार सुबह स्कूल संचालक यहां से बस की व्यवस्था कर आगे के लिए रवाना होंगे।

बस में सवार थे 40 छात्र-छात्राएं, 17 टीचर स्टाफ, गुना हादसे से नहीं लिया सबक
तीन दिन पहले गुना में हुए बस हादसे के बाद से ही शासन के
[ad_2]
Source link



