Home मध्यप्रदेश Ujjain Accident News: Car Collides With Divider Due To Collision With Truck...

Ujjain Accident News: Car Collides With Divider Due To Collision With Truck On Ujjain-agra Road – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Ujjain Accident News: Car Collides With Divider Due To Collision With Truck On Ujjain-Agra Road

डिवाईडर से टकराई कार।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


आगररोड पर रफ्तार के कहर में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। बीती रात 12.30 बजे के आगररोड तेज रफ्तार ट्रक से बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो को गंभीर चोंट लगी है, तीन मामूली रूप से घायल हुए हैं।

चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि रात में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने डिवाइडर से इको कार के टकराने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। कार में बगदूराम पिता रामलाल, विक्रम पिता रोडूलाल, आर्या पिता भगवान, लता पति कृष्णा और कुसुम पिता काशीराम सवार थे। सभी को चोट लगी थी, दो की हालत गंभीर थी। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं दो बगदूराम और विक्रम को भर्ती किया गया। 

पूछताछ में घायलों ने बताया कि वह परिवार के युवक का रिश्ता देखने के लिए इंदौर गए थे। वहां से देर रात वापस डग राजस्थान लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक को आता देख बचने का प्रयास किया, जिसमें ट्रक की टक्कर लगने पर नियंत्रण बिगड़ गया और कार डिवाईडर से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख चालक की तलाश शुरू की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here