DIG inspected SP office, police line | DIG ने किया एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन का निरीक्षण: अवकाश शाखा से आर्म्स शाखा तक निरीक्षण, बोलीं-शिकायतों का निकाल समय पर हो

ग्वालियर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वालियर रेंज डीआईजी कृष्णावेणी ने किया एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन का निरीक्षण
ग्वालियर रेंज की DIG कृष्णावेणी देशावतु ने ग्वालियर एसपी ऑफिस और पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान वह काफी सख्त नजर आई हैं। जहां जरा भी कमी नजर आई उन्होंने फटकार लगाई, लेकिन अच्छे काम पर तारीफ भी की है। निरीक्षण से पहले DIG कृष्णावेणी को पुलिस गार्ड द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद DIG, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखाओं का निरीक्षण किया। उनके द्वारा कार्यालय में लंबित शिकायतों व कर्मचारियों के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर रिकॉर्ड का उचित संधारण करने के निर्देश दिए हैं।। इस अवसर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

धृति योजना के चलते पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चियों द्वारा तैयार प्रोडक्ट देखे
DIG ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर
Source link