मध्यप्रदेश

Damoh Weather Update Today: Dense Fog As Cold Increases In Damoh City – Amar Ujala Hindi News Live


धुंध से कम हुई दृश्यता।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


दिसंबर का महीना समाप्त होते होते ठंड ने भी अपना असर दिखना शुरू कर दिया है और पिछले पांच दिनों से लगातार सुबह से दमोह में घना कोहरा छा रहा है। आलम ये है कि धुंध के चलते सड़क पर चलने वाले वाहन और राहगीर भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस कड़ाके की ठंड में छोटे-छोटे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते देखे जा रहे हैं और लोग अलाव सेंककर अपनी ठंड दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले पांच दिनों में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए साल का जश्न भी लोग ठंड में कंपकंपाते  हुए ही मनाएंगे। शुक्रवार की सुबह शहर में कोहरे के चलते लोगों की भीड़ ही गायब थी।

अभी स्तिथि यह है की तेज धूप निकलने के बाद भी दोपहर में पूरे शहर पर कोहरे की हल्की धुंध देखी जा रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 एवं न्यूनतम 10.4  डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉ. राजेश खबसे के अनुसार आगामी पांच दिनों तक आसमान पर आंशिक बादल छाए रहेंगे एवं मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा की दिशा उत्तर-पूर्व में चलने एवं औसत हवा की गति 6.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!