Home एक्सक्लूसिव आरोप: पहाडीबंधा चेक पोस्ट पर फर्जी रसीदें बनाकर ट्रक वालों से अवैध वसूली!...

आरोप: पहाडीबंधा चेक पोस्ट पर फर्जी रसीदें बनाकर ट्रक वालों से अवैध वसूली! निजी कर्मी रख करवाते हैं उगाही

48
0

145 रूपए की पर्ची पर 500 रूपए की लगाई जाती सील, जिसमें अंकित है सिर्फ तारीख

छतरपुर।  छतरपुर जिले के झांसी रोड़ पर पहाड़ी बंधा चेक पोस्ट पर खुलेआम अवैध वसूली का खेल चल रहा है। यहां से गुजरने वाले ट्रक आदि वाहनों को रोकने के बाद गाड़ी की डिटेल लिखकर ड्राइवर के हाथ में एक पर्ची थमा कर पांच सौ से तीन हजार रुपए तक की वसूली की जाती है। कायदे में दो पहिया वाहन तक की पर्ची पर शुल्क लिखा होता है लेकिन यहां दी जाने वाली पर्ची पर ऐसा कुछ नहीं है।
यहां से प्रति दिन गुजरने वाले माल वाहक वाहनों को ठगी का शिकार होना पड़ता है। यहां पर बैठे अधिकारियों के द्वारा जैसे ही गाड़ी प्रवेश होती है वैसे ही 145 रूपए की कम्प्यूटराईज रसीद उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद गाड़ी को थोड़ी से आगे रोकने के लिए और रसीद में सील लगवाने की बात कही जाती है। तब वाहन चालक थोड़ी आगे अपने वाहन को खड़ा करता है और ऑफिस के अंदर जाता है वहां से उसे तारीख वाली सील रसीद के ऊपर लगा कर दे दी जाती है। इस तारीख वाली सील लगाने के ऐवज में 500 रूपए शुल्क वसूल लिया जाता है। 500 रूपए की न तो कोई रसीद दी जाती है और सील का चार्ज बताकर चालक को संतुष्ठ कर दिया जाता है। यह खेल अभी से नहीं बल्कि जब से पहाड़ी बंधा चैक पोष्ट वेरियर का संचालन हुआ है तभी से यह खेल खेला जा रहा है।
कई तरीकों से होता है वसूली का खेल
वाहन चालकों का आरोप है कि झांसी रोड़ पहाडी बंधा चेक पोष्ट वेरियर पर बड़े आराम से वसूली का खेल खेला जाता है। यहां से गुजरने वाले माल वाहक वाहनों से 500 रूपए से लेकर 3 हजार रूपए तक की वसूली की जाती है। यहां से प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में गुजरने वाले माल वाहक वाहनों को बड़े आराम से 145 रूपए की कम्प्यूटराईज रसीद प्रदान कर दी जाती है। इसके बाद तारीख वाली सील लगाकर 500 रूपए प्रति वाहन से वसूल लिए जाते है। वेरियर के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा वसूली करने के कई प्रकार के तरीके अपना रखे है। अगर वरिष्ठ किसी अधिकारी के द्वारा जांच की जाती है तो पकडऩे में सफलता न मिले इसलिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। जैसे रसीद पर सील लगान, किसी भगवान की फोटो वाला टोकन देना सहित कई प्रकार के टोकनों का प्रयोग किया जाता है जिससे कोई भी इस अवैध वसूली को पकड़ न सके। इस प्रकार का खेल कई वर्षो से पहाडी बंधा चैक पोष्ट पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा खेला जा रहा है।
साहव ने अपने सहायक से दिलवाई सफाई
पहाडी बंधा चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली की बात जब चैक पोस्ट प्रभारी आकाश सिटोले से की गई तो उनके द्वारा थोड़ी देर में बात करने का हवाला देते हुए फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद साहब के एक सहायक का फोन आया और चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली की बात को लेकर सफाई देते रहे। सहायक का कहना था कि हमारे वेरियर पर किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाती है लेकिन 145 रूपए की रसीद पर तारीख की सील लगाई जाती है और 500 रूपए जो लिए जाते है उसकी रसीद दी जाती है। हालांकि माल वाहक चालकों का कहना है कि ऑफिस में बैठे साहब के द्वारा 500 रूपए लिए जाते है और 145 रूपए की रसीद पर तारीख की सील लगा दी जाती है।
ठगी का शिकार हो रहे माल वाहक वाहन
दूर दराज से आए माल वाहक वाहन चालकों से जब राज एक्सप्रेस ने बात की तो उन्होंने अपनी व्यथा सनाते हुए बताया कि हम एक बार नहीं कई बार यहां से ट्रक को लेकर गुजरते रहते है यहां पर पहले 145 रूपए की रसीद दी जाती है उसके बाद तारीख की सील लगाकर 500 रूपए से लेकर एक हजार रूपए तक अवैध तारीके से वसूले जाते है। अगर हम लोग यह तारीख वाली सील का जार्च नहीं देते है तो बेरियर पर मौजूद अधिकारी कर्मचारियों द्वारा हजार प्रकार की कमी निकालना शुरू कर दिया जाता है और 5 हजार से लेकर 10 हजार का चालान काटने की धमकी दी जाती है। इसलिए हम लोगों के द्वारा 145 रूपए की रसीद कटवा ली जाती है और उसी रसीद पर तारीख की सील लगवाने के ऐवज में 500 रूपए साहब लोगों को थमा दिए जाते है।
इनका कहना है।
मेरे को पहाडी बंधा चैक पोस्ट प्रभारी आकाश सिटोले जो हमारे साहब है उनके द्वारा आपका नम्बर दिया गया है और हमारे यहां पर 145 रूपए की रसीद दी जाती है और तारीख वाली सील उसी रसीद पर लगाई जाती है जो 500 रूपए लिए जाते है उसकी रसीद दी जाती है। माल वाहक चालक के पास 500 रूपए की रसीद क्यों नहीं है इसका मुझे पता नहीं है। हमारे साहब अभी आरटीओ साहब के पास बैठे हुए है।
अंकित सोनी, आरक्षक, पहाडी बंधा चैक पोस्ट, छतरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here