Home मध्यप्रदेश The arrangement of Mahakal temple will be like this on New Year...

The arrangement of Mahakal temple will be like this on New Year | नव वर्ष पर ऐसी रहेगी महाकाल मंदिर की व्यवस्था: चारधाम से मिलेगा प्रवेश 40 मिनट में दर्शन का दावा

40
0

[ad_1]

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रशासन का दावा है कि नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में करीब 12 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच सकते है। सभी भक्तों के सुगम दर्शन के लिए बुधवार को एक बैठक महाकाल मंदिर में की गई जिसमें उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम , प्रशासक संदीप सोनी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि बड़ी संख्या में आने वाले भक्तों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को चारधाम मंदिर से प्रवेश मिलेगा , यहाँ से भक्त आर 22 रोड शक्ति पथ से होते हुए महाकाल लोक में प्रवेश करेंगे इसके बाद मानसरोवर फेसेलिटी सेंटर और फिर टनल होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर आक्समिक द्वारा से बाहर होंते हुए बड़े गणेश मंदिर और फिर हरसिद्धि मंदिर से वापस चारधाम मंदिर पहुंचेंगे।

प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए जूते

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here