मध्यप्रदेश
Many wards of Chhindwara will not have water for 2 days | छिंदवाड़ा के कई वार्डों में 2 दिन नहीं आएगा पानी: नगर निगम में पाईप लाइन की शिफ्टिंग के चलते पानी 27 और 28 दिसंबर को नहीं आएगा नलों में पानी , जानिए कहां होगी परेशानी

छिंदवाड़ा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम छिंदवाड़ा के द्वारा बोदरी नदी पर 600 MM पाइपलाइन की शिफ्टिंग की जा रही है, इसके चलते आधा दर्जन वार्ड में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। ऐसे में छिंदवाड़ा शहर की कुछ कॉलोनी में रहने वाले रह वासियों को 27 दिसंबर और 28 दिसंबर को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।
नगर निगम से जारी जानकारी के मुताबिक पाइपलाइन विस्तारीकरण का
Source link