Home खास खबर चट विधायक-पट मंत्री: पहली बार विधायकी जीते दिलीप अहिवार बने राज्यमंत्री, मां...

चट विधायक-पट मंत्री: पहली बार विधायकी जीते दिलीप अहिवार बने राज्यमंत्री, मां बोली- दादा विधायक बनना चाहते थे, पोते ने सपने को किया पूरा..

40
0

छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा से पहली बार विधायक बने दिलीप अहिरवार को डाॅ. मोहन मंत्रिमंडल में जगह मिली है। सोमवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री समेत 28 मंत्रियों ने शपथ ली। दिलीप अहिरवार को राज्य मंत्री बनाया गया है। नई सरकार में जिले को प्रतिनिधित्व मिलने से जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई। खासतौर से चंदला विधानसभा में खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि यहां लंबे अंतराल बाद मंत्री पद मिला है। जिला कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने कहा कि अंत्योदय को आगे लाना ही भाजपा का मूल ध्येय है। उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने यही सूत्र दिया था कि समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है।सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। 28 मंत्रियों में से एक मंत्री चंदला विधायक दिलीप अहिरवार को बनाया गया है। श्री अहिरवार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। भाजपा जिला कार्यालय में दिलीप अहिरवार के मंत्री बनने पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिलीप अहिरवार को मंत्री बनाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया है। पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि कार्यकर्ता छोटा बड़ा नहीं होता, पार्टी के लिए काम करने वाले को हमेशा महत्व दिया जाता है। युवा नेता और छोटे कार्यकर्ता को जो सम्मान मिला उससे कार्यकर्ताओं में और भी जोश बढ़ेगा। एक कार्यकर्ता ने कहा कि दिलीप अहिरवार ने संगठन के लिए लगातार काम किया है और उसी का यह फल मिला है।

मां ने कहा युवाओं को रोजगार दिलाएगा बेटा

राज्य मंत्री बनाए गए दिलीप अहिरवार की मां गेंदारानी ने कहा कि बेटे को मंत्री बनाए जाने से पूरा परिवार और खानदान खुश है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार वर्षों से राजनीति से जुड़ा है। बेटे को मंत्री बनने का आशीर्वाद उन्होंने पहले ही दिया था। उन्होंने कहा कि बेटा मंत्री बना है तो वह गरीबों की मदद करेगा और युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास करेगा।

दिलीप अहिरवार के मंत्री बनने पर भाजपा कार्यालय पर आतिश बाजी कर मिठाई बांटी

भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मलखान सिंह  के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़े एवं मिठाई बांटी।
इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेंद्र चौरसिया जिला उपाध्यक्ष अशोक दुवे वीडियो प्रभारी अरविंद बुंदेला जावेद अख्तर कमलेश राय रविन्द्र मिश्रा विवेक जैन दीपेन्द्र सिंह दीपक दुबे प्रियंका दुवे आस्था पटेल लालचंद्र ललवानी दिनेश यदुवंशी सावंत सिंह सुम्मेर सिंह रूपेंद्र चतुर्वेदी संतोष मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यालय में उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की
छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष मलखान सिंह जी सहित पार्टी पदाधिकारी ने अटल बिहारी वाजपेई की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए जयंती मनाई।
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने बोलते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी  भारतीय जनता पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष थे अटल जी के कारण ही आज प्रत्येक गांव में हम प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं संचार क्रांति  में भी विशेष योगदान दिया एवं अटल जी की इच्छा थी कि हम केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाएं जो मोदी जी ने अटल जी के सपने को साकार किया हम अटल जी के पद चिन्ह पर चलकर समाज सेवा में अग्रणी रहे । जयंती कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुरेन्द्र चौरसिया अशोक दुबे अरविन्द बुन्देला भागीरथ पटेल कमलेश राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here