मध्यप्रदेश
Maha Aarti on the death anniversary of great grandfather | बड़े दादाजी की बरसी पर महाआरती: दरबार में भक्तों का सैलाब, म्यूजियम से बाहर थी मोटर गाड़ी, तांगा; भव्य आतिशबाजी

खंडवा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को दादाजी धूनीवाले मंदिर में बड़े दादाजी केशवानंद महाराज की 93वीं बरसी थी। इस उपलक्ष्य में महाआरती की गई, हजारों की संख्या में श्रद्वालु पहुंचे। खंडवा सहित महाराष्ट्र के नागपुर, छिंदवाड़ा, पार्ढूना से भी भक्तगण आए थे। जिन्होंने दादाजी की समाधि पर मत्था टेका, साथ ही धूनीमाई में आहूति। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य आतिशबाजी की गई। साथ ही दादाजी की मोटरगाड़ी, तांगा व स्मृति चिन्हों को म्यूजियम से बाहर रखा गया। जिन्हे श्रद्वालुओं ने करीब से निहारा। भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।




Source link