[ad_1]

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद होते जा रहे हैं। उन्होंने उन्हें लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। वहीं शास्त्री ने अपने विवाह को लेकर भी जानकारी साझा की है।
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अयोध्या के राम मंदिर की राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर न्योता मिला है। इस पर शास्त्री ने कहा कि हम निश्चित जाएंगे, अगर निमंत्रण नहीं भी आता तो हम जाते। राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बोले हमारा मन है कि अकेले में साधु संतों के साथ बैठकर रसगुल्ला खाएं और जयश्री राम के गीत पर खूब डांस करें। शास्त्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सबसे अहम भूमिका राम कार्यसेवकों की है, जिन्होंने अपने प्राणों की बलिदान दिया। जगतगुरु रामभद्राचार्य और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके साथ ही आरएसएस की भी भूमिका नकारी नहीं जा सकती। उन्होंने बैक स्क्रीन से कार्य किया और जमीनी स्तर से लोगों का जागने का कार्य किया।
पीओके के लिए बालाजी सरकार से लगाएंगे अर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आबूधाबी दौरे पर शास्त्री बोले कि अखंड भारत के सपने का एक एक स्टेप बढ़ता चला जा रहा है। वर्तमान भारत सरकार में इतनी दम है, प्रधानमंत्री में इतनी सामर्थ्यता है कि वो पीओके को देश में मिला लें। भारतीय नागरिक होने के नाते हमने भी वोट डाला है तो हमारे वोट का अधिकार है पीओके को वापिस मिलाया जाए। बागेश्वर बाबा बोले कि पीओके को लेकर अनुष्ठान करेंगे और बालाजी सरकार से अर्जी भी लगाएंगे।
मस्जिदों से हटें लाउडस्पीकर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्यप्रदेश सरकार के लाउडस्पीकर हटने के आदेश पर भी बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि मस्जिदों से तो लाउड स्पीकर उतरना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर बोले भारत में सभी सम्रद्ध और समझदार लोग हैं, अपनी मति अनुसार राष्ट्र हित में जिससे सनातन और भारत का उत्थान हो उसको वोट दें। शास्त्री ने बागेश्वरधाम में सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की।
बागेश्वर धाम में 1 से 8 मार्च 2024 को होंगे 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को बागेश्वर धाम के दरबार हॉल में प्रेस कांफ्रेंस कर की घोषणा कि यहां 1 से 8 मार्च 2024 में 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा। उन्हें उपहार में घर-गृहस्थी के सामान के साथ देंगे मोटर साइकिल देंगे। शास्त्री ने कहा कि 24 दिसंबर से ही शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा 30 दिसंबर तक निरंतर चलेगी।
जल्द करेंगे विवाह
बाबा बागेश्वर ने कहा कि कैंसर हॉस्पिटल के लिए मार्च तक जमीन चिन्हित कर ली जाएगी। 2029 तक कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण और संचालन प्रारंभ हो जाएगा। बाबा ने जल्द ही विवाह करने लेने की बात भी यहां कही। मीडिया को बताया कि सनातन धर्म पर बागेश्वर पीठाधीश्वर की पुस्तक का लेखन और प्रकाशन कार्य पूर्ण हो गया है। फरवरी 2024 में विमोचन करेंगे।
[ad_2]
Source link



