Home मध्यप्रदेश ICH made a record by donating blood | ICH ने ब्लड डोनेट...

ICH made a record by donating blood | ICH ने ब्लड डोनेट कर बनाया रिकार्ड: देश भर से आए 1100 कर्मचारियों ने किया रक्तदान, बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम मौजूद

35
0

[ad_1]

जबलपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रक्तदान-महादान को लेकर जबलपुर में आज नया रिकार्ड बनने वाला है। इंडियन कॉफी हाउस के देश भर से जबलपुर आए कर्मचारियों ने अपने संस्थापक के 75वें जन्मदिन पर एक हजार यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट करने का नया रिकार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले किसी एक ही संस्था के द्वारा एक दिन में रक्तदान करने का रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के नाम था जहां 914 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था। इंडियन कॉफी हाउस के इस कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने भी अपनी सहभागिता निभाते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर 100 बेड की व्यवस्था की है। ब्लड डोनेट के इस कार्यक्रम में मेडिकल, जिला अस्पताल और एल्गिन हॉस्पिटल की टीम लगी हुई है।

देश भर से आए इंडियन कॉफी हाउस के कर्मचारियों ने किया रक्तदान।

देश भर से आए इंडियन कॉफी हाउस के कर्मचारियों ने किया रक्तदान।

दरअसल इंडियन कॉफी हाउस के संस्थापक राजागोपालन का आज 75वां

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here