Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: Mahakumbh Of Kabaddi In Chhatarpur, 816 Women Players Will Show Their...

Chhatarpur: Mahakumbh Of Kabaddi In Chhatarpur, 816 Women Players Will Show Their Skills In The Game. – Amar Ujala Hindi News Live

35
0

[ad_1]

Chhatarpur: Mahakumbh of Kabaddi in Chhatarpur, 816 women players will show their skills in the game.

कबड्डी महाकुंभ के शुभारंभ से पहले मार्च पास्ट किया गया।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


छतरपुर की महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के वार्षिक खेल कैलेंडर के अनुसार 21 से 25 दिसंबर 23 तक आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन (वेस्ट जोन) महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इसमें पांच राज्यों से 68 टीमों की महिला खिलाड़ी यूनिवर्सिटी के हॉकी ग्राउंड में कबड्डी में दम दिखाएंगी। 

पश्चिम क्षेत्र (वेस्ट जोन) अंतरविश्वविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता के इस महाकुंभ में राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश की 68 टीमों की 816 महिला खिलाड़ी, 32 रेफरी, 136 कोच तथा मैनेजर सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. शुभा तिवारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी जमीन से जुड़ा खेल है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। इस अमृत काल में भारत को प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार विकसित करने की ली गई प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ दिमाग की जरूरत है। 

बता दें कि छतरपुर जिले के इतिहास में यह राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही हैं, जो नगरवासियों के लिए गौरव की बात है। पांच राज्यों की 816 महिला खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। सबसे आगे मारियामाता स्कूल के सजे-धजे बच्चों की  बैंड पार्टी मधुर स्वर लहरियां बिखेरती चल रही थीं। इस अवसर पर अतिथियों को आयोजन समिति की ओर से आकर्षक स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। अंत में कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल ने सभी का आभार माना। संचालन डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने किया।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here