[ad_1]
Gwalior: जिले के गिरवाई में दहेज में पांच लाख रुपये और बुलेट की मांग कर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर महिला ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपनी शिकायत की है। जिसे लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दहेज में पांच लाख और बुलेट की मांग कर महिला के साथ मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दहेज उत्पीड़न का एक मामला ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में सामने आया है। बता दें कि विवाहिता ने अपने ससुरालजनों पर उसके साथ मारपीट गाली गलौज व घर से निकाल देने की शिकायत थाने में की है। इसके अलावा महिला अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में भी पहुंची, जहां उसने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अपनी शिकायत की है। जिसे लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में सास बहू के झगड़े का वीडियो भी एक तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों सास बहू में एक दूसरे से हातापाई और मारपीट करती हुई नजर आ रही है। इस संबंध में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि जनसुनवाई में एक महिला आई थी। जिन्हें तीन-चार लोग पड़कर लाए थे। जिन्हें चोट भी लगी हुई थी।
मामले की जांच की जा रही है
उनका कहना है कि धाराएं पुलिस द्वारा कम लगाई गई है। जब इस संबंध में संबंधित थाने में बात की गई तो वहां के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इनके विवाद का एक फुटेज भी सामने आया है। जिसमें महिला ने खुद को भी चोट पहुंचाई है। इसलिए मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link



