उत्तर कोरिया पर धमकियों का असर नहीं, दाग दी बैलिस्टिक मिसाइल, क्या साउथ कोरिया और US देंगे जवाब

सियोल. दक्षिण कोरिया की सेना ने रविवार को कहा कि उसे पता चला है कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कम से कम एक मिसाइल दागी है. दक्षिण कोरिया के ‘जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ’ ने तत्काल यह नहीं बताया कि यह किस प्रकार की मिसाइल थी या इसने कितनी दूरी तक उड़ान भरी.
हाल के वर्षों में कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव चरम पर पहुंच गया है. एक ओर जहां उत्तर कोरिया नियमित अंतराल पर मिसाइलों का परीक्षण करता रहा है तो दूसरी ओर दक्षिण कोरिया जैसे को तैसे की तर्ज पर जापान के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास कर चुका है.
उत्तर कोरिया की तरफ से यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जबकि उनके नेता किम जोंग-उन ने अपने पिता किम जोंग-इल की 12वीं पुण्यतिथि उनकी समाधि पर जाकर मनाई, जहां उनके पिता का शव रखा हुआ है.
आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि किम ने शनिवार को सन के कुमसुसन पैलेस में श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां किम जोंग-इल और वर्तमान नेता के दिवंगत दादा और राष्ट्रीय संस्थापक किम इल-सुंग के शव रखे हुए हैं.
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, किम की यात्रा पर उत्तर कोरिया के नेता किम टोक-हुन और सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी में संगठन मामलों के नेता जो योंग-वोन सहित वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ थे. सरकारी मीडिया द्वारा जारी की गई तस्वीरों में उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री चो सोन-हुई और उत्तर कोरियाई नेता की बहन किम यो-जोंग भी दिखाई दे रही हैं.
एक संपादकीय में, उत्तर कोरिया के मुख्य समाचार पत्र रोडोंग सिनमुन ने एक शक्तिशाली और समृद्ध देश के निर्माण में आने वाली सभी सैद्धांतिक और व्यावहारिक समस्याओं का दिन-रात चिंतन और अन्वेषण कर वैज्ञानिक समाधान प्रदान करने के लिए किम जोंग-इल की प्रशंसा की.
.
Tags: North Korea, South korea, United States
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 23:30 IST
Source link