Home मध्यप्रदेश Fire In Tower Chowk Ujjain:तीसरी मंजिल पर लगी आग, लगातार निकल रहा...

Fire In Tower Chowk Ujjain:तीसरी मंजिल पर लगी आग, लगातार निकल रहा था धुंआ – Fire In Tower Chowk Ujjain Fire Broke Out On Third Floor Smoke Was Coming Out Continuously

33
0

[ad_1]

Fire In Tower Chowk Ujjain Fire broke out on third floor smoke was coming out continuously

टॉवर चौक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उज्जैन में रात 9:30 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि फ्रीगंज स्थित टॉवर चौक पर आग लग गई है। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेडकर्मी टॉवर चौक पहुंचे। लेकिन यहां लगे तालों के कारण कुछ देर तक उन्हें आग बुझाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने टॉवर की तीसरी मंजिल पर चढ़ने की बजाय नीचे से ही आग बुझाने की कोशिश की और इस पर कुछ हद तक काबू भी पा लिया। लेकिन आगजनी के बाद निकल रहे लगातार धुएं के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों ने यहां लगे ताले कांटे और उसके बाद टॉवर चौक की तीसरी मंजिल पर पहुंचकर आग को पूरी तरफ बुझा दिया।

बताया जाता है, शनिवार शाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्वागत के दौरान यहां पर भव्य आतिशबाजी की गई थी। संभवत: इसी कारण कोई चिंगारी ने आग पकड़ ली और धीरे-धीरे यह आगजनी में बदल गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here