मध्यप्रदेश
Now this leopard is ready for hunting | स्कूल ऑफ वाइल्डलाइफ ने 3 माह में किया स्वस्थ, 5 डाक्टर 24 घंटे थे तैनात

जबलपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंडला जिले में बीते सितंबर माह में घायल हुए तेंदुआ का इलाज जबलपुर के स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ अस्पताल में चल रहा था। गंभीर हालत में इलाजरत तेंदुए की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तक मौजूद रही। अखिरकार मेहनत रंग लाई और फिर 3 माह बाद गंभीर रुप से घायल तेंदुआ अब पूर तरह से स्वास्थ्य हो गया है। वन विभाग मंडला की टीम तेंदुआ को अब एक बार फिर से जंगल में छोड़ देगी, जहां वह अपनी प्राकृतिक जिंदगी जी सकता है। घायल तेंदुए का इलाज के दौरान 20 किलो तक वजन बढ़ा है, जिसे कि स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ अस्पताल अपनी एक बड़ी उपलब्धि मान रहा है।
मंडला जिले के जंगल में वन विभाग की टीम को बीते 12 सितंबर को
Source link