Home मध्यप्रदेश Mp News:मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली चैतु ढेर, अन्य की...

Mp News:मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली चैतु ढेर, अन्य की तलाश जारी, सर्च ऑपरेशन हुआ तेज – Naxal Carrying Reward Of Rs 14 Lakh Killed In Encounter In Balaghat

20
0

[ad_1]

सार

MP News: प्रदेश के बालाघाट में एक बार फिर पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ के बाद फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।

Naxal carrying reward of Rs 14 lakh killed in encounter in Balaghat

मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सल ढेर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बालाघाट के थाना गढ़ी से सूपखार एरिया में खमको-दादार के पास पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिसने एक नक्सली को मार गिराया है। ये मुठभेड़ तड़के सुबह 05 बजे से शुरू हुई थी।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के कान्हा के प्रसिद्ध सूपखार क्षेत्र से लगे खमको दादर कैंप के पास बीती रात पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान बालाघाट पुलिस ने बीजापुर निवासी 14 लाख के इनामी नक्सली बीजापुर निवासी नक्सली संगठन के एसीएम 25 वर्षीय चैतु उर्फ मडकाम हिरमा को ढेर कर दिया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मूलतः बीजापुर निवासी नक्सली चैतु उर्फ मडकाम हिडमा, इन दिनों मलाजखंड दलम में सक्रिय नक्सली के रूप में काम कर रहा था। विगत कई दिनों से सूपखार के आसपास अन्य नक्सलियों के साथ इसकी सक्रियता बनी थी।

सूत्रों से बालाघाट पुलिस को लगभग 17 नक्सलियों के सूपखार क्षेत्र के खमको दादर में इसके होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद बालाघाट पुलिस ने ऑपरेशन नक्सली चलाकर पहले नक्सलियों को घेरा और उन्हें सरेंडर करने की बात कही। इस पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में नक्सली चैतु ढेर हो गया। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षाबल, घटनास्थल पर मौजूद हैं। बताया जाता है कि नक्सली चैतु के पास से सुरक्षाबलों ने एक हथियार बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एनकाउंटर में बीजापुर निवासी और मलाजखंड दलम में सक्रिय और 14 लाख का इनामी नक्सली चैतु मारा गया है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here