अयोध्या से छतरपुर पहुंचा रामलला का अक्षत कलश, पीले चावल देकर लोगों को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए किया निमंत्रित

छतरपुर। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर आकार ले चुका है। पहले चरण का कार्य लगभग पूरा करा लिया गया है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयारियों को आखिरी रूप दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

देश भर के संतों व हिंदु धर्मावलंबियों को समारोह में शामिल होने निमंत्रित किया जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में श्री रामलला विराजमान हो रहे हैं इस भव्य आयोजन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक प्रान्तों में अक्षत कलश भेजा है,चित्रकूट में दिनांक 6 दिसंबर 2023 को महाकौशल प्रांत के प्रत्येक जिलों के लिए अक्षत कलश वितरण किए गए, जिसे पूरे प्रांत से प्रत्येक जिलों से आए संत एवं स्वयंसेवकों ने पूजन करके शिरोधार्य किया ,इसी तारतम्य में आज मोटेकीमहावीर मंदिर से सभी नगर व प्रखंडों एवं प्रत्येक तहसील एवं गांव–गांव के लिए अक्षत कलश वितरण किए गए तथा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हिंदू समाज में कोई भी घर ऐसा ना हो जहां अक्षत द्वारा आमंत्रण ना पहुंच पाए, पूरे उत्साह से भरे कार्यकर्ताओं ने अक्षत कलश लेकर जिले के सभी नगरों एवं प्रखंडों के स्वयं सेवक घर–घर जाकर आमंत्रण देंगे एवं 22 जनवरी को पोर्जेक्टर के माध्यम से 11 बजे दोपहर से पूरे देश में अयोध्या से रामलला का प्राण प्रतिष्ठा लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा।