[ad_1]

कार के बोनट से निकला सांप।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
छतरपुर में स्कूल के प्राचार्य की कार के बोनट से सांप निकलने का मामला सामने आया है। गाड़ी से सांप निकलने की सूचना से स्कूल में हड़कंप मच गया। परिसर में खड़ी कार से बदबू आने पर चेक किया गया तो उसमें से मृत सांप निकला। मामला शहर के शासकीय हाईस्कूल रामपुर ढला का है।
प्राचार्या लखन असाटी स्कूल के कुछ छात्रों ने कहा कि कार से बहुत दुर्गंध आ रही है। शिकायत पर बोनट खोल कर देखा तो उस पर 10 फीट लंबा सांप निकला, जो मृत अवस्था में इंजन के ऊपर पड़ा था। कार से सांप के निकलने से स्कूल और इलाके में हड़कंप मच गया। सांप को स्कूल में पदस्थ प्रयोगशाला सहायक कुंवर सिंह केवट और आउटसोर्स कर्मचारी भागीरथ कुशवाहा के सहयोग से कार से निकाला गया।
बता दें कि स्कूल के आस-पास काफी जंगल है। ऐसे में यह सांप गाड़ी के बोनट में घुस गया। इंजन के गर्म होने पर सांप मर गया होगा। गनीमत रही कि यह सांप स्कूल के अंदर नहीं गया।
[ad_2]
Source link



