[ad_1]
भोपाल13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ईंटखेड़ी की मुख्य सड़क से शहर की तरफ आते जमाती।
भोपाल के ईंटखेड़ी में दुआ के साथ चार दिनी इत्जिमा का समापन हो गया। मौलाना साद ने देश-दुनिया में अमन और चैन की दुआ कराई। दुआ के बाद जैसे ही लोग इज्तिमा स्थल से बाहर आना शुरू हुए, जमातियों का सैलाब सा दिखा। जिस और देखो अपने घर वापस जाते जमाती ही जमाती नजर आ रहे हैं। बस स्टैंड सहित रेलवे स्टेशन तक जमाती ही जमाती नजर आ रहे हैं। आयोजकों ने दावा किया है कि इस मजहबी समागम में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने शिरकत की।
देखिए फोटोज…
[ad_2]
Source link



