[ad_1]
उज्जैन7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तुअर की दाल के दाम एक बार फिर ऊंचाई पर हैं। मार्च-अप्रैल में 105 से 110 रुपए किलो बिकने वाली दाल अभी (क्वालिटी के मान से) 160 से 170 रुपए किलो तक में बिक रही हैं। कारोबारियों ने उम्मीद जताई हैं कि जनवरी में नई फसल की आवक होने पर कीमत में कमी आएगी। कोरोना काल के बाद से तुअर दाल की डिमांड में अचानक से उछाल आया था। तब दाल 190 से 195 रुपए किलो तक बिकी थी।
बाद में लंबे समय तक कीमत 90 से 110 रुपए के आसपास तक रही थी।
[ad_2]
Source link



