श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के खेल उत्सव में चौकों के साथ हुई रनों की बौछार

छतरपुर । श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में चल रहे खेल उत्सव 2023 के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि श्री प्रवेश जी, जिला अभियोजन अधिकारी छतरपुर, विशिष्ट अतिथि श्री विनोद दीक्षित (गुड्डू) अध्यक्ष बार एसोसिऐशन छतरपुर एवं श्री अनिल द्विवेदी, शासकीय अधिवक्ता छतरपुर, श्री राजेन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष बार डिफेंस काउंसिल, रविन्द्र तिवारी, कु. प्रिंयका सोनी डिप्टी डिफेंस काउंसिल, अमरदीप, राकेश तिवारी, ऋषि बिलथरे, पवित्र रावत कार्यकारणी सदस्य बार संघ, जे.पी. बसेडिया, ओमप्रकाश पटेल, राकेश दीक्षित, विवेक भटेले, प्रकाश बाबू पांडे, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम, चैयरमेन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम एवं कुलसचिव विजय सिंह ने मॉं सरस्वती जी की एवं स्वर्गीय श्री बलवीर सिंह गौतम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन उपरान्त कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। तत्पश्चात् सभी अतिथिगणों ने खेल उत्सव – 2023 के द्वितीय दिवस होने वाले खेलों को प्रारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि माननीय विनोद दीक्षित अपने वक्तव्य में कहा कि खेल बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए खेले जाते हैं। जिसमें बच्चों का शारीरिक ही नही अपितु मानसिक विकास भी होता है। यह उत्सव एक सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय प्रवेश जी ने खेलों का आयोजन होना हमें सीख एवं प्रेरणा देते हैं कि हम कैसे हार-जीत को दरकिनार करते हुए जीवन को उच्चतम एवं श्रेष्ठतम रूप से जी सकतें है। जीवन में चोलों का व्यापक महत्व है। आपने बताया कि जीवन एक खेल है और यह खेल ही हमें सीख देते हैं। कि हमें समस्याओं से जूझते हुए कैसे आगे बढ़ना है। यदि हम अपने लक्ष्य से भटकते हैं तो हमें हार का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें अपने लक्ष्य से कभी भी भटकना नही चाहिए।
कुलाधिपति महोदय डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक विकास से संबंधित गतिविधियों में विश्वविद्यालय सदैव आगे रहकर कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय हर वर्ष ऐसे खेलों का आयोजन करके छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने की गमिविधियॉं सुचारू रूप से करता रहता है। साथ ही सभी खिलाड़ियों को पूरी तन्मयता के साथ खेल भावना से खेलना चाहिए द्वेष भावना से नहीं।
खेल उत्सव के द्वितीय दिवस बालक वर्ग क्रिकेट एवं बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच में प्रथम मैच विज्ञान व शिक्षा संकाय बनाम फार्मेसी संकाय के मध्य खेला गया। जिसमें विज्ञान व शिक्षा संकाय ने 10 ओवर में 104 रन बनाकर फार्मेसी संकाय को 39 रनों से शिकस्त दी। विज्ञान व शिक्षा संकाय टीम के खिलाड़ी कुलदीप विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय बनाम प्रबंधन संकाय के मध्य खेला गया जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय ने 166 रन बनाकर प्रबंधन संकाय को 103 रनों से शिकस्त दी। कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय टीम के खिलाड़ी अश्विनी सिंह परिहार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बालिका वर्ग कबड्डी में एनसीसी बनाम पैरामेडीकल संकाय ने अपना प्रदर्शन किया। जिसमें पैरामेडीकल संकाय टीम विजयी रही। पैरामेडीकल टीम की कोच अंकिता मिश्रा एवं एनसीसी टीम की कोच निशा राजा बुन्देला रहीं।
इसी तारतम्य में 11 दिसम्बर को बालक वर्ग क्रिकेट का प्रथम मैच मानविकी संकाय बनाम विधि संकाय और दूसरा मैच कृषि संकाय बनाम फार्मेसी संकाय के मध्य खेला जाएगा । इसके साथ ही बालक बालिकाओं के इनडोर खेलों में कैरम, चेस एवं टेबिल टेनिस का मुकाबला होगा।